April 20, 2025

समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि हेल्पलाईन नंबर-1950 जो पहले चुनाव व कोरोना हेल्पलाईन के रूप में कार्य कर रहा था। अब जिले की हेल्पलाईन बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय पलवल के तृतीय तल पर स्थित एन.आई.सी. कार्यालय में यह कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिले के नागरिक अपनी समस्या, सुझाव, प्रार्थना व शिकायत के लिए इस हेल्पलाइन नंबर-1950 डायल कर सकते है। उपायुक्त ने बताया कि यदि कंट्रोल रूम पर सम्पर्क करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है, तो नागरिक कंट्रोल रूम में उपलब्ध मोबाइल नंबर-89015-21150 (24&7) व मोबाइल नंबर-89012-43626 पर कॉल करके भी सम्पर्क कर सकते है।