Faridabad/Alive News : गर्मी बढ़ने से जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ पंजीकरण केंद्र पर लोगों की लंबी कतार लग रही है। इतना ही नहीं अस्पताल में बढ़ती भीड़ के बावजूूद कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ओपीडी में पंखे की कोई व्यवस्था ना होने के कारण तीमारदार और मरीज गर्मी से बेहाल रहे।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद जिला अस्पताल में मरीज व उसके तीमारदार सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे। इसके साथ लोग मास्क लगाना भी भूल रहे हैं। अस्पताल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार बरती जा रही इस तरह की लापरवाही लोगों के लिए भारी पड़ सकती है। गर्मी में उल्टी दस्त के मरीज कम नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है।
दरअसल, गर्मी बढ़ने के साथ लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में जिला नागरिक अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सकों के पास ओपीडी ज्यादा होने के कारण मरीजों का नंबर देरी से आ रहा है। अस्पतालों में लैब के बाहर भी मरीजों की लंबी लाइन लग रही है।
इसके अलावा जिला अस्पताल में रोजाना मरीजों की भीड़ लग रही है। मरीज व उसके तीमारदार कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन दिनों मरीजों ने मास्क से दूरी बना ली है। अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंच रहे मरीज सोशल डिस्टेंस का पालन तक नहीं कर रहे। मरीजों व तीमारदारों की ओर से बरती जा रही लापरवाही भारी पड़ सकती है। क्योंकि जिले में कोरोना के मामले फिर से एक्टिव हो रहे है।