February 24, 2025

परीक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए फोन नंबर 0129-2227934 पर करें सम्पर्क

डीसी विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा यह निर्देश दिया

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद में 21 व 22 अक्टूबर को ग्रुप डी के लिए आयोजित सीईटी 2023 की परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आनी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियो की सुविधा के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित कर दी गई है।

परीक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए सेक्टर-12 लघु सचिवालय के दूसरी मंजिल स्थित नगराधीश कार्यालय, फरीदाबाद कमरा नं.- 215 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 0129- 2227934 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यालय उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़, उप अधिक्षक राजेश जिंदल (9811670972), कार्यालय उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़, सहायक अजित (8800553014), उपायुक्त कार्यालय, फरीदाबाद, सहायक, बृजमोहन तंवर (9810782302), कार्यालय उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़, लिपिक अजय कुमार (9050131331), कार्यालय उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद, लिपिक प्रदीप कुमार (9729279394), कार्यालय उप -तहसील धौज, डाटा एंट्री ऑपरेटर रवि (9996123939), कार्यालय सरल केंद्र, डाटा एंट्री ऑपरेटर दिनेश ढाका (9953534000), व कार्यालय नगराधीश फरीदाबाद, सेवादार दिलवर सिंह (9953248397) के मोबाइल पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

यहां यहां की गई है परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद जिला में परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। जिनकी सूची इस प्रकार है। अग्रवाल धर्मशाला, पंचायत भवन, बल्लभगढ़ जाट भवन, सेक्टर-3, बल्लभगढ़, ब्राह्मण धर्मशाला, नजदीक नई सब्जी मंडी, बल्लभगढ़, सैनी धर्मशाला, सैनी मोहल्ला, ऊँचा गाँव, बल्लभगढ़, वाल्मीकि धर्मशाला, वाल्मीकि मोहल्ला, बल्लभगढ़, पंजाबी धर्मशाला, बल्लभगढ़, गुरुद्वारा, सेक्टर-15, हुड्डा मार्किट के सामने, फरीदाबाद, अग्रवाल धर्मशाला, मैंन बाजार थाने के सामने, ओल्ड फरीदाबाद,नई अग्रवाल धर्मशाला, बाजार, ओल्ड फरीदाबाद, अग्रसेन भवन, सेक्टर-19, फरीदाबाद, किसान भवन, सेक्टर-16, फरीदाबाद, पंजाबी भवन, सेक्टर-16, फरीदाबाद, जाट भवन, सेक्टर-16, फरीदाबाद, गुर्जर भवन, सेक्टर-16, फरीदाबाद, चिमनी बाई धर्मशाला, एनआईटी फरीदाबाद में व्यवस्था की गई है। ताकि परीक्षार्थियों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।