January 23, 2025

इन कोर्सो में दाखिले के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जारी की कट ऑफ लिस्ट, पढ़िए

Lucknow/Alive News : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए बीए, बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ, बीकॉम का कट ऑफ मेरिट एवं प्रवेश का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 16 और 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए स्नातक और परास्नातक प्रवेश की परीक्षाओं का आयोजन 26 अगस्त से शुरू हुआ था। स्नातक की प्रवेश परीक्षा 10 तो परास्नातक की 14 सितंबर को खत्म हुई है। स्नातक स्तर पर आयोजित बीए, बीएससी मैथ, बीएससी बॉयो और बीकॉम की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित किया था। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीकॉम, बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ का कट ऑफ जारी करने के साथ काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी किया है।