January 23, 2025

होली के दिन अपनाएं ये टिप्स सुरक्षित रहेगी आपकी त्वचा

New Delhi/Alive News: नैचुरल तरीके से बने रंगों का इस्तेमाल अब होली पर कम हो गया है। होली आने पर अब मार्केट केमिकल युक्त रंगों से भरे रहते हैं। भारतीय बाजारों में मौजूद सिंथेटिक कलर्स में किस स्तर तक टाक्सिक मौजूद है, इसका कोई अनुमान नहीं है। ऐसे में आम लोगों के लिए यह पता लगाना कि कौन से कलर लेने चाहिए या नहीं बहुत मुश्किल है। वहीं होली पर रंग आपकी त्वचा खराब कर सकते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनके माध्यम से आप अपनी त्वचा को सुरक्षित रख सकते है।

त्वचा को ढककर रखेंः कोशिश करें कि होली खेलने से पहले ऐसे कपड़े पहनें, जिनसे आपकी पूरी त्वचा अच्छे से ढक जाए। आप फुल लेंथ डेनिम, फुल स्लीव्स की टी-शट्र्स, फुल सूट आदि पहनकर होली खेल सकती हैं। इससे आपकी त्वचा रंगों के सीधे संपर्क में नहीं आएगी और उनसे बची रहेगी

हर्बल रंगों का करें इस्तेमालः इस बार होली खेलने के लिए आप हर्बल या ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करें। हालांकि, यह जरूर देख लें कि ये रंग मिलावटी न हों। इन हर्बल या ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलने पर आपकी त्वचा को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचेगा।

क्रीम लगाएंः होली खेलने जाने से पहले आप अपने पूरे शरीर पर माइक्रोनाइज्ड जिंक आक्साइड क्रीम लगा सकते हैं। एक हाई एसपीएफ संस्क्रीन भी अच्छी बैरियर क्रीम की तरह काम करती है। अगर आप ज्यादा सुरक्षा चाहती हैं तो आप अपनी त्वचा, अपने कानों, होठों आदि पर पेट्रोलियम जैली लगा सकते हैं। हालांकि, होली खेलते समय दोबारा इस क्रीम को न लगाएं, इससे रंग अंदर ही रह जाएगा।

सूखी होलीः अगर संभव हो तो आपको सूखी होली खेलनी चाहिए और पानी का इस्तेमाल कम करना चाहिए। सूखे रंगों को आप बाद में आराम से झाड़ सकती हैं। हालांकि, खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए आपको खूब पानी या जूस आदि पीने चाहिए। याद रखें कि रंगों में रंगे हाथों से खाने से बचें।

वेजिटेबल आयल से बचेंः होली पर अपनी त्वचा पर वेजिटेबल आयल जैसे नारियल का तेल न लगाएं क्योंकि कुछ केमिकल इस तेल में मिलकर त्वचा के अंदर जा सकते हैं। हालांकि, आप अपने बालों में नारियल का तेल लगा सकती हैं, ताकि वे रंगों से सुरक्षित रह सकें। याद रखें कि सिर्फ बालों पर ही तेल लगाएं, सिर पर नहीं।

जलन होने पर पानी से धोएंः अगर होली खेलते वक्त आपकी त्वचा पर खुजली या जलन हो तो तुरंत पानी की मदद से रंगों को हटाएं। ज्यादा जलन होने पर होली न खेलें और डाक्टर को दिखाएं।

आराम से हटाएं रंगः होली खेलने के बाद रंगों को पहले पानी और साबुन की मदद से हटाएं। रंग हटाने के लिए हाथों का ही इस्तेमाल करें, किसी स्क्रब का नहीं। आप रंग हटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।