Faridabad/Alive News : शिरडी(महाराष्ट्र) स्थित आत्मा मलिक इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। सात सदस्ययी कबड्डी टीम में फौगाट स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र अजय का विशेष योगदान रहा। यह प्रतियोगिता 2 फरवरी से 4 फरवरी तक सयुंक्त भारत खेल संघ के तत्वाधान में भारतीय इंदु संगठन द्वारा आयोजित की गयी। यह कबड्डी सर्कल (प्रो) स्टाइल थी।
इसमें भारत वर्ष से हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि राज्य कि टीमों ने हिस्सा लिया। हरियाणा की टीम ने पहले मुकाबले महाराष्ट्र को 10 अंको से हराया तथा कर्नाटक को 8 अंक से हराया तथा सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात से 4 अंको से मात खाकर दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया।
विजेता व उपविजेता टीम को मैडल व प्रमाणपत्र से नवाजा गया। इस मौके पर सयुंक्त भारत खेल संघ के प्रधान पंकज गावले, सचिव शिव तिवारी, हरियाणा टीम के कोच आकाश राजपूत, विभिन्न राज्यों के कोच आदि उपस्थित थे। खिलाड़ी छात्र अजय फौगाट के उम्दा प्रदर्शन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए फौगाट पब्लिक स्कूल के निर्देशक सतीश फौगाट ने कहा कि खेल बच्चे का सर्वांगीण विकास करने में अहम भूमिका अदा करते है।
राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल में आयोजित सादे समारोह में खिलाड़ी छात्र को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया तथा खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह, प्रधानाचार्या निकेता सिंह, स्कूल स्टाफ सोनू हुडा, दीपचंद , एम.पी सिंह, जोगिन्दर, कुणाल, दीपशिखा ,पूनम श्रीवास्तव ,उषा, ज्योति, पूर्णिमा गीता, हिमानी, वीणा, शशि, कुमकुम, राजबाला आदि उपस्थित थे।