November 5, 2024

अंतर्राष्ट्रीय तीरदांजी प्रतियोगिता में फौगाट स्कूल के छात्र का चयन

Poonam Chauhan/Alive News
फरीदाबाद : सैक्टर-55 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी विकास डागर का चयन अन्तर्राष्ट्रीय तीरदांज प्रतियोगिता के लिए किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय तीरदांज प्रतियोगिता का फाईनल मैच सितम्बर माह में आस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा। पांडिचेरी, इंदौर में इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांडिचेरी आर्चरी एसोसिएशन द्वारा छठी राष्ट्रीय तीरदांजी प्रतियोगिता 19 से 21 फरवरी तक आयोजित की गई जिसमें स्कूल के खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 30 मीटर, 50 मीटर और 70 मीटर दूरी की तीरदांजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए स्कूल और राज्य का नाम रोशन किया।

2

डागर के अच्छे प्रदर्शन के द्वारा टीम हरियाणा ने स्वर्ण पदक जीतकर चैम्पियनशीप अपने नाम किया। खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने खुशी जाहिर करते हुए छात्र व उसके कोच नीरज वशिष्ठ को बधाई दी। तथा स्कूल पहंचने पर फूलमालाओं से सम्मानित करते हुए हौंसला अफजाई की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्य को भेदना, एकाग्रचित अपने उद्देश्य को ताकना, समन्वय बनाना आदि गुणो का समावेश इस खेल के माध्यम से होता है।

उन्हे उम्मीद है कि उनके ये होनहार छात्र खिलाड़ी एक दिन भारत मां के लिए मैडल जीतकर अपने वतन का नाम ऊंचा करेंगे। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य निकेता सिंह, दीप चन्द, महावीर, शिवकुमार, सुन्दर, सुनीता नौकियाल, यादव सुनीता, कमला चौधरी, लखनपाल, मंजू तिवारी, ज्योति भारद्वाज, राजवाला ममता पंचौरी, उषा सिंह और कुणाल राजपूत आदि मौजूद थे।