January 10, 2025

फौगाट स्कूल का छात्र नवराज ‘बेस्ट लिफ्टर’ टाइटल से सम्मानित

Faridabad/Alive News : सैक्टर-56 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के वालीबॉल मैदान पर जिला स्कूली गेम्स के तहत अंडर-14 तथा अंडर-17 वर्ग के वालीबॉल मुकाबले हुए। अंडर-14 वर्ग में फौगाट पब्लिक स्कूल, अरावली, डी.ए.वी.49, डी.ए.वी.-37, ग्रेंड कोलम्बस, रावल इन्टरनेशनल, स्वामी धर्मानन्द स्कूल की टीमें भागीदार रही।

रावल इन्टरनेशनल स्कूल ने प्रथम, अरावली स्कूल-ग्रेटर फरीदाबाद द्वितीय तथा फौगाट स्कूल ने तृतीय स्थान पाया। अब इन्ही टीमो में से कागजो की गहन जांच उपरांत फरीदाबाद जिला अंडर-14 टीम बनेगी और करनाल 18 से 21 सितम्बर को राज्य स्तरीय स्कूली खले प्रतियोगिता का हिस्सा बनेगी।

फौगाट स्कूल के खिलाड़ी नवराज को ‘बेस्ट लिफ्टर’ के टाइटल से नवाजा गया। अंडर-17 आयु वर्ग में फौगाट, श्रीराम स्कूल, रावल इन्टरनेशनल, डी.ए.वी.-49. डी.ए.वी.-14, डी.ए.वी.-37 की टीमे शामिल थी। रावल ने पहला, डी.ए.वी.-49 ने दूसरा तथा डी.ए.वी.-37 ने तीसरा स्थान पाया। खेल आयोजन के दौरान डी.पी.ई. सूरेन्द्र, सुजीत, अनिल, दीपचंद, अनीश, कर्मवीर आदि मौजूद थे।