January 28, 2025

गाऊशाला में किया चारा भेंट

Palwal/Alive News: अमावस्या के अवसर पर इनर व्हील क्लब पलवल तेजस्विनी द्वारा प्राचीन पंचवटी मंदिर स्थित गौशाला में गौ सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौशाला में क्लब की सभी सदस्यों ने अपने हाथों से गऊओं को चना-चुनी व चारा खिलाकर उनकी सेवा की।

इस अवसर पर मंदिर के महंत कामता दास महाराज ने गौ सेवा के महत्व के बारे में बताया और सभी मैंबर्स ने उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। क्लब की अध्यक्ष कुसुम गौर ने महंत कामता दास का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष कुसुम गौर, पूर्व प्रधान नमिता तायल, मनीषा मंगला, सोनू गर्ग, सुमन गर्ग, सीमा गर्ग, पूजा गुप्ता, पायल गुप्ता, अनिता गर्ग व कंचन तायल आदि विशेष रूप से मौजूद रही।