April 20, 2025

61वें राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में FMS के छात्रों ने जीते 6 मैडल

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 एफएमएस की शूटिगं रेंज से निकली प्रतिभाओं ने लगातार क्षेत्र का नाम रोशान किया है। केरला के तिरुवनंतपुरम में चल रहे 61वें राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में एफएमएस के निशानेबाज आदर्श सिंह ने 6 पदक जीतकर हरियाणा राज्य और स्कूल को गौर्वान्वित किया।

आदर्श सिंह ने रैपिड फायर पिस्टल श्रेणी में 6 पदक जीते। उन्होंने 566/600 के शानदार स्कोर के साथ 3 गोल्ड, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीता। एफएमएस के प्रधानाचार्य उमंग मलिक ने इस उपलब्धि के लिए आदर्श सिंह को बधाई दी और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।