January 16, 2025

डोमिनोस में FMS के नन्हे छात्रों ने बनाया डिलिस्सि पिज्जा

Faridabad/ALive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने अपने छात्रों के लिए डोमिनोस पिज्ज़ा आऊटलेट, सेक्टर-31 का दौरा आयोजित किया। इसमें प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

वहां उन्होनें पिज्ज़ा बनानें की विभिन्न चरणों को समझा एवं सीखा, जैसे- स्लैपिंग, सॉसिंग, चीजींग, बेकिंग, कटिंग एवं पैकिंग। विद्यार्थियों ने स्वयं भी वहां के स्टाफ  के निर्देशानुसार पिज्ज़ा बनाया।

अपने हाथों से बनाए पिज्ज़ा को खाकर वे अत्यन्त उत्साहित थे। अन्त में उन्हें ‘जूनियर पिज्ज़ा मेकर’ के प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। वास्तव में यह बच्चों के लिए एक अत्यन्त उपयोगी एवं मज़ेदार अनुभव था।