December 28, 2024

‘अर्थक्वेक टिप्स’ क्विज कम्पटीशन में FMS स्कूल रहा सेकेंड

Faridabad/Alive News : इंडियन इंस्टीट्यट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर द्वारा आयोजित ‘अर्थक्वेक टिप्स’ पर आधारित इंटर स्कूल क्विज कम्पटीशन में फरीदाबाद मॉडल स्कूल की टीम सेकेंड स्थान पर रही।

स्कूल की टीम जिसमें दिव्या जोशी, ईशा ठाकुर, निश्चय जोशी व शाश्वत कुमार चौधरी रहे। इन छात्रों ने क्विज कम्पटीशन में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन एक अंक से डीएवी लुधियाना ने कम्पटीशन को जीता।

फरीदाबाद मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या शशीबाला स्कूल टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि अपनी एक चुक से हमे सीख लेने की आवश्यकता है कि आखिर हमारी परर्फोमेंस में कमी कहां रही, हमें सुधार कहां करना है। खुद में सुधार करके ही बेहतर बना जा सकता है।