January 13, 2025

FMS स्कूल की फुटबॉल टीम ने रैयान स्कूल को दी शिकस्त

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित, फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने सूरजकुण्ड इन्ट्ररनैश्नल  स्कूल में आयोजित ‘‘अन्तर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता’’ में रैयान इन्ट्ररनैश्नल स्कूल को (1-0) अंक से पराजित करते हुए जीत हासिल की।

इस प्रतियोगिता के पहले चरण में एफएमएस के छात्रो ने सैफरॉन पब्लिक स्कूल को (10-0) अंक से हराया तथा सैमी फाइनल में मानव रचना  इन्ट्ररनैश्नल स्कूल को (2-0) अंक से हराया। इस प्रतियोगिता में एफएमएस के अंशुल र्शमा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

12

छात्रों की इस सफलता पर प्रधानाचार्या शशि बाला और निर्देशक उमंग मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।