December 28, 2024

खिलाड़ियों को खेल में अपने अनुशासन का परिचय देना चाहिए : संयुक्त आयुक्त

Faridabad/Alive News: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में आयोजित एफ.एम.एस. 2023 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए आईपीएस संयुक्त आयुक्त फरीदाबाद पुलिस कहा कि खेल हमें सहयोग, मितव्ययता परस्पर मिलने और जुलने तथा अपना कुशल-कौशल दिखाने का मौका देते है इसलिए खिलाड़ियों को हमेशा निर्वाध रूप से खेलकर अपने खेल अनुशासन का परिचय देते हुए खेलना चाहिए। उन्होने लोगों का आव्हान किया कि वे बेटियों को खेल के लिए अवश्य प्रेरित करे क्योंकि बेटियां भी खेल के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमण्डल अधिकारी (एच. सी. एस.) परमजीत सिंह चहल जी ने कहा की शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अब युवा अपना भविष्य संवार सकते है।

हरियाणा सरकार ने छात्र और छात्राओं के लिए खेलों के प्रोत्साहन हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं चला रखी है जिनका बच्चे भरपूर लाभ उठाएं। इस प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों की लड़के व लड़कियों की 27 बास्केटबॉल की टीमें हिस्सा ले रही है। स्कूल के चेयरमैन एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व चेयरमैन एच एस मलिक ने कहा की विद्यालय हमेशा बच्चों की प्रतिभा को निखारने में हमेशा आगे रहा है। इसका परिणाम यह है कि स्कूल के अनेक छात्र छात्राओं ने जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके है।

स्कूल की अकेडमिक डायरेक्टर शशि मलिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों की इन प्रतियोगिताओं से मानसिक और शारीरिक विकास होता है यही हमारा लक्ष्य है। स्कूल के डायरेक्टर श्री उमंग मलिक ने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन जिले में होते रहने चाहिए ताकि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को उजागर किया जा सके। इस अवसर पर ए. सी. पी. मोनिका, पूर्व आई. ए. एस. एवं जाट समाज फरीदाबाद के प्रधान जे. पी. एस. सांगवान, पूर्व कमिश्नर कैबिनेट सेक्रेटिरयेट ए. के. मलिक, राज मलिक, जे. पी. मल्होत्रा, एस. एच. ओ योगेश, वीरेंद्र सिंह सांगवान, चीफ फार्मेसिस्ट, एस. आर. तेवतिया, रमेश चौधरी, विंग कमांडर एच सी मान (रिटायर्ड) सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल, कोच तथा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।