July 7, 2024

छह जुलाई को होगी एफएमजीई 2024 की परीक्षा

Faridabad/Alive News :  उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके आने वाले छात्रों के लिए एफएमजीई 2024 यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE 2024) का आयोजन राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा 6 जुलाई 2024, शनिवार के दिन किया जा रहा है। एफएमजीई 2024 परीक्षा देशभर के 50 शहरों के 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक किया जाएगा।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया की एफएमजीई 2024 की परीक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन  जिला फरीदाबाद में ion digital zone, प्लाट नंबर-17, सेक्टर- 20/B, बाटा चौक मेट्रो स्टेशन के विपरीत, नियर अडानी गैस लिमिटेड फरीदाबाद परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा।