January 8, 2025

बरसात के बाद एफएमडीए ने किया नालों निरीक्षण, तैयार की योजना

Faridabad/Alive News : बुधवार को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के आइएमटी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के नालों को दुरुस्त करने की योजना बनाई गई। बैठक के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल और अन्य अधिकारियों ने बुढिया नाले सहित सेक्टर 18 बाईपास, ऐतमादपुर के पाल के नालों का निरीक्षण किया। यहां मुख्य रुप से देखा गया कि जब बारिश होती है तो किस प्रकार से नालों में पानी आता है और नालों की हालत क्या है। मौके पर एफएमडीए के मुख्य अभियंता एनडी वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी मौजूद।

दरअसल, शहर में एक अच्छी बारिश के बाद पूरा शहर डूब जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर बाईपास, सेक्टर की सड़के सहित अन्य कॉलोनियों में भी काफी जलभराव हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने एक योजना बनाई है जिसके बाद शहर को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा।