November 7, 2024

बरसात से फरीदाबाद में बने बाढ़ जैसे हालात, फोन बंद कर छुपे रहे जिम्मेदार

Faridabad/Alive News: औद्योगिक नगरी में 2 दिन से हो रही बरसात ने नगर निगम अधिकारियों के दावों की पोल खोलकर रख दी है। वीरवार की भारी बरसात से फरीदाबाद के पॉश क्षेत्र कहे जाने वाले सेक्टर-14, 15 एवं 15ए, 16 एवं 16ए, 7, 8, 9 व 10 भी जलमग्न हो गए। शहर से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण और सड़कों पर भारी जलभराव होने से वाहन बंद पड़ गए। रेलवे के तीनों अंडरपास में पानी भरने से कई सेक्टर, कालोनी, गांव राष्ट्रीय राजमार्ग से कट गए है। चौक-चौराहों पर जलभराव होने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी के साथ साथ अपने घर पहुंचने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

भारी जलभराव से डूब गई कालोनियां
बुधवार से हो रही बारिश ने संजय कॉलोनी, जनता कालोनी, जवाहर कालोनी, डबुआ, नंगला एन्क्लेव, संजय एन्क्लेव, गाजीपुर रोड, पल्ला रोड, तिलपत रोड, अगवानपुर रोड, सेहतपुर रोड, इस्माइलपुर रोड, राजीव कॉलोनी, भारत कॉलोनी, एनआईटी एक, दो, तीन, चार, पांच भी पूरी तरह जलमग्न हो गये।

बरसात में बिजली ने पूरे दिन रुलाया
पूरे दिन बिजली के कट ने लोगों के घर, दुकान और ऑफिस के काम को ठप्प रखा। लोगों ने अपने दफ्तर में पूरे दिन काम ठप रहने पर बिजली अधिकारियों को जमकर कोसा। लंबे समय तक बिजली न आने से घर, ऑफिस में लगे इनवर्टर भी कुछ समय बाद जवाब दे गये और लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी परेशान रहे है।

निकासी के किए थे बड़े-बड़े दावे
बारिश से पहले नगर निगम, एचएसवीपी और एफएमडीए ने जलभराव से निपटने के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे। निगम की ओर से पिछले साल व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया था। नालों की जेसीबी से सफाई कराई गई थी। अधिकारियों का दावा था कि बारिश में सड़कों पर जलभराव नहीं होगा। ड्रेनेज को चालू करने का काम तेजी से किया जा रहा है। बूस्टर की देखरेख की जा रही है। अंडरपास में पानी न भरे इसके लिए गुरुग्राम से बड़े-बड़े पाइप मंगा कर डाले गए। लाखों रुपये खर्च करके उच्च क्षमता की मोटर लगाई गई थी। बूस्टर स्टेशन बनाए गए थे। उस समय दावा किया गया था कि बारिश होने पर कुछ घंटो में अंडरपास का पानी खाली हो जाएगा। लेकिन उसका भी कोई खास फायदा नहीं दिखाई दिया।

दिनभर बाल्टियों से पानी निकालते रहे लोग
वीरवार को हुई बारिश से डबुआ और पर्वतीया कॉलोनी, नंगला, 60 फीट रोड में जलभराव से हालत बेहद खराब हो गए। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। घर और दुकानों में पानी भर जाने से लोग दिनभर बाल्टियों से पानी निकालते नजर आए।

कई क्षेत्रों की सड़क डुबने से ऑटो रहे बंद, लोग परेशान
सड़कों पर पानी अधिक होने की वजह से एनआईटी एक नंबर, बाटा चौक, बीके चौक, नीलम चौक और हार्डवेयर चौक से पर्वतीया कॉलोनी, 60 फीट रोड को जाने वाले ऑटो चालकों ने किनारा कर लिया।

दिनभर यातायात व्यवस्था रही चरमराई
जलभराव होने से यातायात व्यवस्था दिनभर चरमराई रही। राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले बीपीटीपी पुल, बाटा चौक, अजरौंदा चौक, सेक्टर-7-8 चौक और बल्लभगढ़ बस अड्डा चौक पर हुए जलभराव से जाम की स्थिति दिनभर बनी रही। सबसे ज्यादा खराब हालत पर्वतिया कॉलोनी, 60 फुट रोड, सेक्टर-22, 23 और सेक्टर-15ए में देखने को मिले। यहां की सड़कें पानी से लबालब रही। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने से वाहन चालक काफी परेशानी रहे। वाहन बंद होने से चालक वाहनों को धक्के मारकर पानी से बाहर निकालते नजर आए।
बारिश के कारण सेक्टर-7-8, अजरौंदा चौक और सेक्टर-23 चौक पर हुए जलभराव से कई लोगों की मोटरसाइकिल और ऑटो खराब हो गए। ऐसे में आसपास के लोगों की सहायता से धक्के मारकर किसी तरह अपने वाहनों को पानी से बाहर निकाला। वहीं दूसरी और सरकार के सभी जिम्मेदार अधिकारी फोन स्विच करके बैठे हुए है।