December 27, 2024

जीवा स्कूल में ‘कल्पनाओं की उड़ान’ कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News : सेक्टर 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में एक अद्भुत कार्यक्रम ‘कल्पनाओं की उड़ान’ का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद के अनेक प्ले स्कूलों के बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इसकार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ- साथ शैक्षणिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव, संयोजिका श्रीमती सुशीला चौहान और प्ले स्कूल की प्रिंसिपल्स भी उपस्थित रहीं, इसके अलावा ‘हेड ऑफ स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट’ जयवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक क्षमता का आंकलन करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को सम्मिलित किया गया।

जिसमें बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान वेलकम डांस किया, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। क्रिसमस पर आधारित एक छोटी मूवी भी दिखाई गई। सेंटा क्लॉज के द्वारा केक भी बांटा गया। बच्चों ने कार्यक्रम में खूब आनंद प्राप्त किया। कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावकों ने विभिन्न क्रियाकलापों में साथ- साथ भाग लिया और अपनी- अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अभिभावकों एवं बच्चों ने मंच पर भी शानदार व लाइव परफॉर्मेंस दी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा और कौशलता को उजागर करना है। इसके साथ-साथ बच्चों की कौशल के अनुरुप ही उनकी भविष्य की तैयारी करना भी है, आज के दौर में हर अभिभावक अपने बच्चों को सफलता के शिखर पर देखना चाहते हैं। वे बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ऐसे में विद्यालयों की विशेष भूमिका होती है कि वे बच्चों की क्षमता को देखते हुए उचित अवसर व मंच प्रदान करें।

जीवा स्कूल ने इस विषय को बहुत अच्छे से समझा व बच्चों को यह अवसर प्रदान किया कि वे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी स्किल्स को दिखा सकें व साथ में मंनोरंजन भी प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही कार्यक्रम में जीवा के सिद्धांतों को भी बताया गया। इस दौरान कुछ प्ले स्कूल के प्रिंसिपल्स को गेस्ट ऑफ ऑनर ट्रॉफी दी गई।

विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने सभी उपस्थित अभिभावकों को जीवा स्कूल के सभी सिद्धांतों से अवगत कराया, इसके साथ-साथ उन्होंने जीवा लर्निंग सिस्टम के विषय में भी बताया और उन्होंने यह भी बताया कि जीवा
स्कूल की शिक्षा पद्धति एन०ई०पी० पर आधारित है एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है।