December 27, 2024

पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 20 महाविद्यालयों के विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

Faridabad/Alive News: जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस विद्यार्थी के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिक्षा विभाग के सहयोग से 20 से 28 फरवरी तक जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। शिविर में 20 कॉलेजों के 80 विद्यार्थी व 20 जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर हिस्सा लेंगे।

उपायुक्त विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में शिविर का उद्घटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में बताया कि किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है। जिस देश का युवा जागृत एवं शक्तिशाली होगा और वह देश तरक्की करेगा। रेड क्रॉस सोसाइटी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो स्वास्थ्य सेवा मित्रता के साथ-साथ मानवता भेदभाव रहित स्वतंत्र निष्पक्षता तटस्थता एकता स्वैच्छिक सेवा भाव से तत्पर आमजन के भाव जागरूकता के भाव जगाती हैं।

इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेन्द्र सोरोत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और रेड क्रॉस के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। जिसकी स्थापना सन 1863 ईस्वी में सर जॉन हेनरी ड्यूनैंट द्वारा की गई। जिसने 1901 में प्रथम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ दुर्गेश प्रवक्ता राजकीय नेहरू महाविद्यालय के द्वारा मंच का संचालन किया गया।