January 26, 2025

एक्सिस बैक डकैती मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार

Palwal/Alive News : एक्सिस बैक में दिनदहाडे 95 लाख रुपये की डकैती के मामले में संलिप्त बडे अंतर्राजीय गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरज कुमार सिंह उर्फ सन्नी पुत्र सुशील कुमार सिंह निवासीस हाजिपुर, मनीष उर्फ ननकी पुत्र जितेन्द्र सिंह पानापुर, महेश कुमार उर्फ रोनक पुत्र सुनिल कुमार उर्फ गणेष निवासी हाजिपुर, सोरभ कुमार पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी अकसार गंज, इन्द्रजीत उर्फ कुन्दन पुत्र तालेश्वर सिंह निवासी देगरी थाना देगरी बिहार के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों से पुलिस ने 1 पिस्टल, 2 देषी कटटा, 5 जिंदा कारतूस, 2 तलवार व एक कार बरामद की है। वहीं मामले में संलिप्त फरार आरोपी अजय राय पुत्र रामाधार निवासी सैमरिया खुर्द थाना रैवलगंज जिला सारन बिहार हाल गुजैनी रत्नलाल नगर को यूपी से गिरफ्तार किया है।

बैंक डकैती मामले में डकैती की योजना के तहत गिरफ्तार पांचों अपराधियों को पेश अदालत करके 5 दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान वारदात में संलिप्त 8 अन्य आरोपियों के नाम सामने आये हैं, जिनकी गिरफतारी के लिये टीम गठित की गई हैं। जिनके द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फरार आरोपी जल्द ही पलवल पुलिस के शिकंजे में होगें।