December 27, 2024

शराब के नशे में हुडदंग करते अलग-अलग जगह से पांच आरोपी गिरफ्तार

Palwal/Alive News : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से पांच लोगों को शराब के नशे में हुडदंग करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार कैंप थाना पुलिस ने मोहन नगर निवासी भूदेव को मोहन नगर से, मुंडकटी थाना पुलिस ने दीघोंट गांव निवासी सन्नी को औरंगाबाद गांव से, कन्हैया तंवर को श्रीनगर गांव से, लालपुर गांव जिला अलीगढ़ यूपी निवासी राजेश को औरंगाबाद गांव से व दीघोंट गांव निवासी राहुल को श्रीनगर गांव से शराब के नशे में सरेआम हुडदंग करते काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।