December 24, 2024

पहले युवक ने सिलिंडर से हमला कर की मां की हत्या, फिर ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी

Chandigarh/Alive News : जींद के नरवाना में एक युवक ने देर रात सिलिंडर से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी। यह घटना रेलवे कॉलोनी की है। मिली जानकारी के अनुसार युवक मानसिक तौर पर परेशान बताया जा रहा है। अपनी मां की हत्या करने के बाद आरोपी युवक अजय ने घर में भी रखे कपड़ों में आग लगा दी। जिसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बुझाया। अजय रेलवे में नौकरी करता है। पिछले लगभग एक साल से नौकरी पर नहीं जा रहा था।

जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में लगी है। मां की हत्या करने के बाद बेटे अजय ने भी आत्महत्या कर ली। अजय ने मोहलखेड़ा गांव के पास जयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली।