November 14, 2024

नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट जारी

New Delhi/Alive News : राजधानी के निजी स्कूलों ने नर्सरी दाखिला को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी। कई अभिभावकों ने यह सूची ऑनलाइन देखी तो कई ने स्कूल जाकर इसकी पुष्टि की। जिन अभिभावकों के बच्चे का नाम सूची में आ गया उनके चेहरे खुश थे जबकि जिनके बच्चे का नाम पहली सूची में नहीं आया, उनके चेहरे पर मायूसी थी।

ऐसे अभिभावक अब दूसरी सूची का इंतजार कर रहे हैं। कई अभिभावक ऐसे भी थे जिन्होंने 20-22 स्कूलों में आवेदन किया था, लेकिन किसी स्कूल की सूची में उनके बच्चे का नाम नहीं आया। राजधानी के लगभग 80 फीसद स्कूलों ने पहली सूची जारी कर दी है। मसलन, मानवभारती, बाल भारती, फादर एग्नेल, डीएवी, स्प्रिंगडेल्स (सभी ब्रांच), फ्रैंक एंथनी, बाल भारती, विद्या बाल भवन, डीएवी वसंत कुंज समेत अन्य स्कूलों ने अपनी सूची जारी कर दी।

पूर्वी दिल्ली स्थित एक स्कूल में अपने बच्चे का आवेदन करने वाले अभिभावक ने बताया कि मैंने 22 स्कूलों में बच्चों के दाखिला के लिए आवेदन किया। मेरे जुड़वा बेटे हैं, लेकिन सूची में कहीं भी उनका नाम नहीं आया है।