Chandigarh/Alive News: हरियाणा के करनाल जश हत्याकांड मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने मृतक जश की चाची अंजली को गिरफ्तार किया है। अंजली को गिरफ्तारी के बाद सीआईए पुलिस इंद्री की कोर्ट में पेश करने लग ले गई है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
जश के चाचा ने अपने ताऊ के बेटे राजेश व उसके परिवार पर हत्या का शक जताया था। जिस आधार पर पुलिस ने राजेश व उसके परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। रविवार सुबह लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शहर में प्रदर्शन के बाद जाम लगा दिया था।
इसी दौरान एसपी गंगाराम पुनिया ने अपने निवास पर जश के परिजनों से अकेले में वार्ता की थी। इसके बाद अब जश के पिता के चाचा की पुत्रवधु अंजली की गिरफ्तारी दिखाते हुए इंद्री कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जा रही है।