Faridabad/Alive News : उपायुक्त फरीदाबाद माननीय अतुल कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार व सचिव रेडक्रॉस बीवी कटोरिया के दिशा निर्देशानुसार एसजीएम नगर के शक्ति पीठ विद्यालय में प्राथमिक सहायता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन के अधिकृत लेक्चरर डॉ.एम.पी.सिंह ने प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या पर अध्यापकों वह विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें डॉ.एम.पी.सिंह ने बताया की किसी प्रकार से चोट लग जाती है और खून निकलना शुरू हो जाता है तो उसे किस प्रकार से रोका जाए अथवा कैसे उसका उपचार किया जाए बच्चों को बताया।
उन्होंने कहा कि घायल को तसली देनी चाहिए ताकि वह अपने दुख से उभर सके, तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले जाना चाहिए। समय और स्थिति के अनुसार फोन नंबर 101 नंबर व 102 नंबर पर सूचना देकर उनकी मदद लेनी चाहिए अपने ऊपर पूर्ण भरोसा रखना चाहिए कभी भी रोगी की मृत्यु की घोषणा नहीं करनी चाहिए।