January 20, 2025

नवरंग स्टूडियो में लगी आग , फायरमैन जख्मी

Mumbai/Alive News : दक्षिण मुंबई के लोअर परेल स्‍थित नवरंग स्‍टूडियो में शुक्रवार रात एक बजे आग लग गयी। यह स्‍टूडियो पिछले कई सालों से बंद पड़ा है। आग बुझाने के क्रम में एक फायरमैन के जख्‍मी होने की खबर है।

एक सीनियर फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि कई सालों पहले बंद हो चुका स्‍टूडियो का एक हिस्‍सा आग में जलकर खाक हो गया। रात के एक बजे हमारे फायरमैन को लोअर परेल स्‍थित टोडी मिल कंपाउंड में आग लगने की सूचना मिली। जिस बिल्‍डिंग में यह स्‍टूडियो स्‍थित है वह खाली है।

फायर ब्रिगेड चीफ पी एस रहंगडाले ने बताया, ‘रात एक बजे के करीब हमारे फायरमैन को इस घटना की सूचना मिली और एक बजकर सत्रह मिनट पर हमारे जवान मौके पर फायर इंजिन व वाटर टैंकर के साथ पहुंच गए।‘

उन्‍होंने बताया कि एक घंटे के भीतर आग बुझा ली गयी। नवरंग स्‍टूडियो इंडस्‍ट्रियल कंपलेक्‍स के चौथे मंजिल पर स्‍थित है जो काफी पुराना और जीर्ण हालत में है। उन्‍होंने आगे कहा कि आग बुझाने के क्रम में एक फायरमैन को कुछ चोटें आयी हैं बता दें कि कमला मिल्‍स कंपाउंड से कुछ ही दूरी पर यह स्‍थित है जहां 29 दिसंबर को भयंकर आग लगी और 14 लोग मारे गए। इस माह के शुरआत में सिनेविस्‍टा स्‍टूडिया में भी आग लगने की घटना हुई जिसमें एक ऑडियो असिस्‍टेंट की मौत हो गयी थी