January 24, 2025

शॉर्ट सर्किट होने के कारण ओम बेकरी में लगी आग, संचालक को पड़ोस से मिली जानकारी

Kaithal/Alive News: शहर के पार्क रोड पर बनी ओम बेकरी में शार्ट सर्किट होने की वजह से भयंकर आग लग गयी। जिसकी वजह से आधे से ज्यादा सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह के समय में हुआ। शटर के नीचे से धुंआ निकलता देख पड़ोस के दुकानदारों ने संचालक को सुचना दी। साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया।

ऊपर के हिस्से में हुआ था शार्ट सर्किट

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फिलहाल नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका। दुकानदार सामान को बाहर निकालने में जुट गए ताकि बचे हुए सामान को संभाला जा सके। बताया जा रहा कि बेकरी के ऊपर के हिस्से में शॉर्ट सर्किट हुआ और इसके बाद आग लग गई। नीचे रखे सामान ने भी आग पकड़ ली। बेकरी में रखे सभी डीप फ्रीजर जल गए। आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है।