December 27, 2024

मंगलवार देर रात आयकर विभाग कार्यालय में लगी आग, फायर बिग्रेड ने चार घंटे में पाया काबू

Faridabad/Alive News: मंगलवार देर रात एनआईटी चार स्थित आयकर विभाग कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। मौके पर पांच फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची। आग पर लगभग दो बजे काबू पाया गया। आग की चपेट में कार्यालय की कई फाइलें आई। आग से किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर एनआईटी चार स्थित आयकर विभाग कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग तेजी से बढ़ने लगी। आग की सूचना फायरबिग्रेड को दी गई। मौके पर पांच फायरबिग्रेड की गाड़ियां पहुंची। लगभग चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर विभाग के अनुसार कार्यालय में लगी आग तेजी से फैल रही थी। सूचना पाकर आग बुझाने के लिए मौके पर पांच फायरबिग्रेड की गाड़ियां और दस कर्मचारी पहुंचे। आग में कार्यालय का नुकसान हुआ है कई फाइलें जल गई हैं। आग से किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।