New Delhi/Alive News: राज्य के सरकारी विभागों में 2 वर्षों से खाली सभी पद सरकार ने समाप्त कर दिया है। वित्त विभाग की ओर से इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी प्रशासनिक सचिवों से लेकर विभागाध्यक्ष, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार, बोर्ड व कॉरपोरेशन के एमडी, सभी डिविजनल कमिश्नर, डीसी और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को इनकी प्रतियां भेजी गई हैं।
यदि किसी विभाग को 2 वर्ष से खाली पद पर कर्मचारियों की जरूरत भी है तो वह इसके लिए नए प्रस्ताव बनाकर भर्ती करेगा। लेकिन यह पद खाली माने जाएंगे। हालांकि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को जो प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं या किन्हीं पदों का विज्ञापन जारी हो चुका है तो उस पर यह फैसला लागू नहीं होगा। वह भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी इसके अलावा प्रमोशन की वजह से खाली हैं वह भी समाप्त नहीं होंगे।