January 23, 2025

फिल्म काबिल का टाइटल सॉन्ग रिलीज़

Mumbai/Alive News : रितिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ का मोस्ट अवेटेड टाइटल सॉन्ग रिलीज़ हो गया है, जिसे आप एक हसीन रोमांटिक सॉन्ग कह सकते हैं। ‘काबिल’ को संजय गुप्ता निर्देशित कर रहे हैं और वह इस फिल्म के जरिए एक ऐसी कहानी आपके लिए लेकर आ रहे हैं, जो इससे पहले शायद आपने कभी न सुनी हो। गाना ‘मैं तेरे काबिल हूं’ के दौरान रितिक रोशन यामी गौतम के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं। फिल्म में दोनों ऐक्टर नेत्रहीन हैं, जो जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियां सहेजते हुए और किस तरह वे केवल स्पर्श से, एक-दूसरे को छूकर ही अपना प्यार जताते हैं और इसे बड़ी खूबसूरती के साथ यहां फिल्माया गया है। इसे गाया है जुबिन नौटियाल और पलक मुच्छल ने।
‘काबिल’ एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो ठीक वैसे रहता, हंसता-बोलता और प्यार करता है जैसा कि दुनिया में बाकी सब करते हैं। लेकिन, एक दिन वह एक वह एक ऐसी मुश्किल में फंस जाता है, जिससे उसकी दुनिया ही बदल जाती है। नेत्रहीन होने के बावजूद अपने जिंदगी में हुए इस हादसे का बदला वह किस तरह से लेता है, यही इस फिल्म की थीम है। ‘काबिल’ 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो रही है और अब शाहरुख खान ने भी अपनी फिल्म ‘रईस’ को इसी दिल रिलीज़ करने का फैसला लिया है।