January 21, 2025

झगड़े में बीच-बचाव कर रहे युवक के साथ की मारपीट

Palwal/Alive News : झगड़े में बीच-बचाव करने गए युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी प्रेम सिंह के अनुसार पलवल की भाटिया कालोनी निवासी सुरेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे पास रवि नामक युवक काम करता है। 28 अप्रैल की रात दस बजे भवकुंड चौक पर रवि का झगड़ा पलवल निवासी गुलशन व आदित्य से हो गया था। जिसकी सूचना मिलते ही पीड़ित मौके पर पहुंच गया और बीच-बचाव करने लगा तो गुलशन, आदित्य व हरीश ने मिलकर पीड़ित पर ही हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने फायर भी किया लेकिन वह बच गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।