December 23, 2024

‘फाईट फॉर जस्टिस’ गरीबों को दिलाएगा न्याय

Faridabad/Alive News : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केशव यादव और प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडु के सानिध्य मेें हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा ‘फाईट फॉर जस्टिस’ बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला महासचिव राजेश खटाना एडवोकेट के कार्यालय पर की गई।

बैठक में जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर विचार किया गया। जिसमें फैसला लिया गया कि समाज में गरीब और असहाय लोगों के लिए ‘फाईट फॉर जस्टिस’न्याय की लड़ाई लडेगा। इसमें जनविरोधी वत्र्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो पर जानकारी हासिल कर याचिका दायर की जाएगी।

जिसका नेतृत्व हरियाणा से एडवोकेट राजेश खटाना करेंगे। इस बैठक में शिक्षाविद डॉ.एम.पी.सिंह, युवा कांग्रेस नेता विकास वर्मा एडवोकेट, सागर शर्मा एडवोकेट, अमित नागर, मनीष कुमार एडवोकेट तथा क़ानून के छात्रों ने भाग लिया।