January 14, 2025

जवान की मौत के बात मंगेतर ने भी लगाईं फांसी

Devaas/Alive News : देवास जिले के निवासी सेना के जवान नीलेश धाकड़ की एक हादसे में गोली लगने से कश्मीर में हुई मौत से दुखी उनकी मंगेतर ज्योति धाकड़ ने शनिवार सुबह अपने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. एक चैनल के अनुसार 26 वर्षीय जवान नीलेश का गुरूवार को यहां अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही उनकी 22 वर्षीय मंगेतर ज्योति ने खुदकुशी कर ली. नीलेश और ज्योति की अप्रैल माह में शादी होने वाली थी.

हाटपिपल्या पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक बीएस गोरे ने बताया कि बरखेड़ा गांव की निवासी ज्योति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बताया कि नीलेश की मौत के बाद उसकी मंगेतर सदमे में थी.

उन्होंने बताया कि ज्योति के शव को पोस्टमार्टम के लिये बागली के स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम घिचलाय निवासी नीलेश की गत पांच दिसंबर को श्रीनगर में एक हादसे में गोली लगने से मौत हो गयी थी. गुरूवार को यहां सैनिक सम्मान के साथ उसके गृहनगर में अंत्येष्टि हुयी थी. नीलेश पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में उनकी तैनाती श्रीनगर में थी.