February 24, 2025

फरीदाबाद में महिला एएसआई को हवलदार बनाया: पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Faridabad/Alive News : हरियाणा के कार्यालय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, परंतु महिला एएसआई ने दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्रवाई नहीं की तथा जारी निर्देशों की अवहेलना की। जिसको लेकर महिला कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कर डिमोशन कर हवलदार बनाया गया है।

बता दें कि वर्ष 2023 में महिला विरुद्ध अपराध की एक शिकायत महिला थाना एनआईटी में प्राप्त होने पर एएसआई जगवती द्वारा कार्यवाही की गई थी। महिला विरुद्ध अपराध की शिकायत की जांच के संबंध में पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के कार्यालय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं परंतु महिला एएसआई ने दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्रवाई नहीं की तथा जारी निर्देशों की अवहेलना की, जिस पर महिला कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए गए।

जांच के दौरान महिला एएसआई को दोषी पाया गया। जिस पर महिला कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उसको एएसआई के पद से डिमोशन कर हवलदार बनाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस आयुक्त फरीदाबाद का पदभार संभालते ही सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था कि जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत सभी कर्मचारी कार्य करेंगे, उच्च कार्यालय से जारी निर्देशों की दृढ़ता से पालन सुनिश्चित करेंगे, किसी भी भ्रष्ट कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा।