January 15, 2025

महिला फौजियों का बिकनी अवतार ढा रहा है कहर

हम सब जानते हैं कि इजरायल की गिनती दुनिया के खतरनाक देशों में होती है, ये दुश्मन देश के घरों में घुसकर मारने के लिए जाना जाता है। लेकिन इससे अलग यह कंट्री उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां महिलाओं को 18 साल की उम्र में कम से कम दो साल के लिए अनिवार्य तौर पर मिलिट्री में शामिल होना पड़ता है। इस दौरान उन्हें कई तरह की कठोर ट्रेनिंग दी जाती है।

हालांकि, इन सबके बीच वहां की महिला सोल्जर काफी एंज्वॉय भी करती हैं। इन दिनों वहां की महिला सोल्जर की मस्ती करते हुए ग्लैमरस फोटोज काफी वायरल हो रही है। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर Hot Israeli Army Girls के नाम से बने पेज पर महिला सोल्जर की कई तस्वीरें पोस्ट की गई है।

इनमें कोई बिकनी में नजर आ रही हैं तो कोई मिलिट्री यूनिफॉर्म में। हालांकि, इनमें ज्यादातर सोल्जर की उम्र 20 साल से कम है। इनके फोटोज को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर बने इस पेज को करीब 43 हजार लोग फॉलो करते हैं।