February 24, 2025

घर से आभूषण चोरी करने के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस चौकी सेक्टर 21 डी ने घर से आभूषण चोरी करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Faridabad/Alive News : पुलिस चौकी सेक्टर 21 डी ने घर से आभूषण चोरी करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी के कब्जे से सोने के गले का नेकलैस, दो जोडी झुमके,एक सेट पेंडेंट, एक कडा तथा एक सफेद मोतियो का हार पुलिस ने बरामद किया है।

बता दें कि पुलिस चौकी सेक्टर-21डी में अनिल निवासी सेक्टर-21-A ने एक शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि 12 दिसम्बर को समय करीब साढ़े 11 पर वह परिवार सहित रिश्तेदारी में गया था। घर पर नौकरानी रामा देवी निवासी गांव बसंतापुर जिला पिलीभीत उत्तर प्रदेश को छोडकर गए थे। जब घर आए तो देखा कि अलमारी के लॉक टुटे हुए थे और नगदी तथा आभूषण अलमारी से गायब थे जिसके संबंध में थाना एनआइटी में मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से महिला आरोपी को गांव आदमपुर जिला बडौत उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि अभी 20 नबम्बर को नौकरी पर आई थी, उसने लालच में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला नवम्बर से शिकायतकर्ता के घर में काम कर रही थी और शिकायतकर्ता द्वारा महिला की वैरिफिकेशन भी नहीं कराई थी।