Faridabad/Alive News : वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने फुटवियर डिजाइन में स्नातक की पढ़ाई के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। एंट्रेंस टेस्ट 9, 10 और 11 जून में होगा। परिणाम 30 जून को घोषित होगा। काउंसलिंग के बाद एक जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी।
जूते-चप्पल की डिजाइन तैयार करना विद्यार्थियों के लिए उभरता हुआ कोर्स है। स्नातक में दाखिले के लिए एंट्रेस टेस्ट देना होगा। जिसमें चार सेक्शन में सवाल पूछे जाएंगे। टेस्ट में गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता से संबंधी सवाल होंगे। पोस्ट ग्रेजुएशन में रीजनिंग, बिजनेस एप्टीटयूड को जोड़ा गया है। टेस्ट कंप्यूटर आधारित होगा।
देशभर में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें आगरा, इलाहाबाद, अंकलेश्वर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, बरेली, चंडीगढ़, चेन्नई, छिंदवारा, चित्तौरगढ़, देहरादून, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, रोहतक, मेरठ, रांची, कोलकता, रायबरेली, मुंबई, लखनउ, कानपुर शहर में परीक्षा होगी।