January 1, 2025

लड़के से बात करने पर बाप ने अपनी दो बेटियों को चाकू घोंपा, एक की मौत

पणजी (गोवा): पणजी में घर के पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से बात करने पर 52 वर्षीय पिता ने अपनी दो बेटियों को कथित तौर पर चाकू मार दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि शिकायत के मुताबिक, अपनी 20 वर्षीय और 17 वर्षीय बेटियों को लड़के से बात करते देखकर शंकर गुस्से में आ गया और दोनों को मंगलवार रात चाकू मार दिया।

पुलिस ने कहा कि सुजाता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी शंकर रेड्डी ने पुलिस के सामने खुद समर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे आज सत्तारी ताल्लुका के होंडा गांव की वालपोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।