January 22, 2025

जमीनी विवाद के कारण पिता-पुत्र पर हमला, 13 पर केस दर्ज

Palwal/Alive News: गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीनी विवाद के चलते पिता-पुत्र पर लाठी-डंडा से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी सुभाष के अनुसार गांव धतीर निवासी पुनीत ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी जोगेंद्र के परिवार से एक-डेढ़ बीघा जमीन का विवाद चल रहा है। गत दस मई को पीड़ित अपने पिता बिरेंद्र के साथ खेतों से घर आ रहा था। जमीनी विवाद के चलते ही जोगेंद्र, सुरेश, भूपसिंह, टिंकल, बंशी, कपिल, सतीश, सूंडी, जतिन, अजय, सुमीत व उनके परिवार की दो महिलाओं ने मिलकर लाठी-डंडा से हमला कर दिया।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने दादा सुमेर पर भी हमला कर घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।