January 23, 2025

अग्निपथ योजना के विरोध में किसान यूनियन ने बल्लभगढ़ एसडीएम को सौपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News : अग्नीपथ के विरोध में आज अग्निवीर को लेकर किसानों द्वारा किए गए आव्हान को लेकर पुलिस की सतर्कता और चौकसी के कारण फरीदाबाद का माहौल शांतिपूर्ण रहा और शहर में किसी भी प्रकार का उपद्रव नहीं हुआ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अग्निवीर को लेकर किसानों के द्वारा किए गए आव्हान के दौरान उपद्रव करने वालों पर सतर्कता से निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए थे। जिसके तहत किसी भी प्रकार से शहर में शांति व्यवस्था को भंग करने वाले के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी। भारत बंद के चलते शहर में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा सामान्य नाकों के अलावा भीड़भाड़ वाले 13 अन्य स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए थे।

दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन इत्यादि स्थानों पर पुलिस द्वारा कड़ी नाकेबंदी की गई थी और आने जाने वाले संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी। जिसके परिणामस्वरूप फरीदाबाद में किसी भी प्रकार का उपद्रव नहीं हुआ और शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम रही।