January 24, 2025

किसान कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 17 जून तक जमा करवाएं दस्तावेज : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कृषि विभाग ने किसानों से 27 मई तक खरीफ मशीनीकरण योजना वर्ष 2022-23 के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों को अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके अंतर्गत जिला के किसानों ने विभिन्न प्रकार के मशीनों के लिए आवेदन किया था।

कृषि विभाग द्वारा सभी पात्र किसानों के आवेदनों को स्वीकृत कर लिया गया है। किसान 17 जून तक अपने सभी जरूरी दस्तावेज कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करवा दें। ताकि उनकी पात्रता की जांच की जा सके। दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र, ट्रैक्टर की वैध आरसी, जाति प्रमाण पत्र ( स्पष्ट) यदि लागू है तो इसके अलावा जमीन की स्वामित्व संबंधी पटवारी की रिपोर्ट तथा कृषि यंत्र को पिछले 5 सालों में अनुदान लेने संबंधित स्वयं घोषणा पत्र।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कृषि उप निदेशक डॉक्टर वीरेंद्र आर्य ने बताया कि किसान अपने सभी दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। जरूरी दस्तावेज जमा करवाने की अंतिम तिथि 17 जून रहेगी। इसके पश्चात दस्तावेजों की वेरिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। पात्र किसानों को मशीन खरीदने के लिए परमिट जारी किए जाएंगे।