December 26, 2024

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत किसान करवाएं अपनी फसल का पंजीकरण

Faridabad/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि किसानों को मिलने वाली फसलों के खाद बीज लोन प्राकृतिक आपदा फसलों के मुआवजे के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषको को अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाईल नंबर, जमीन का खसरा नंबर, परिवार पहचान-पत्र का होना अति अनिवार्य है। यह पंजीकरण किसान स्वंय या सीएससी केन्द्रों पर करवा सकते है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का उद्देश्य किसानों की फसल का पंजीकरण और खेतों का ब्यौरा रखना है। किसानों के लिए एक जगह ही सारी सुविधाओं की उपलब्धता एवं समस्या निवारण के लिए यह एक सरकार का अनूठा प्रयास है। कृषि संबंधित सारी जानकारियां समय पर उपलब्ध कराना, खाद-बीज, लोन कृषि उपकरणों पर अनुदान मंडी से संबंधित जानकारी प्राकृतिक आपदा के दौरान समय पर सहायता दिलाना, कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कृषको को उपहार लाभ, कृषि यंत्र दिलाना आदि शमिल है तथा पंजीकृत कृषक मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना, किसान एवं खेतीहर मजदूर योजना के पात्र होंगे, जैसे सांप काटना, आसमानी बिजली दुर्घटना, कृषि कार्य करते समय अंग भंग होना व मृत्य होना आदि।