October 3, 2024

किसानों को फसल अवशेष न जलाने के लिए किया जागरूक

Faridabad/Alive News : उप कृषि निर्देशक डा. पवन कुमार ने जिला का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सभी स्कीमो का अवलोकन करते हुए सबसे पहले भूमि सत्यापन स्कीम का अवलोकन किया। जिला फरीदाबाद में किसानों की भूमि सत्यापन का 27547 किसानों का डाटा अपलोड करना था। जिसमें से 15988 किसानों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर लिया गया है।

उप कृषि निदेशक डा. पवन कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जागरूक करते हुए ईकेवाईसी पूर्ण कराने के आदेश भी दिए। इसके साथ-साथ जिला फरीदाबाद में क्रॉप कटिंग में धान के 600, बाजरा के 250 और कपास के 200 एकड़ के लक्ष्य दिये गए थे। जिसमें से बाजरा के 151 और कपास के 21 एकड़ जमीन पर क्रॉप कटिंग के लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। वही लक्ष्य समय पर पूर्ण कराने के आदेश दिए गए।

इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम का अवलोकन करते हुए उप कृषि निदेशक ने कहा कि सीआरएम स्कीम के तहत जिला में 20 होर्डिंग लगाए जाएंगे, 20 वाल पेंटिंग की जाएगी। वहीं 20 गांवो में किसानों के लिए जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे तथा 20 स्कूलों में जाकर बच्चों द्वारा किसानों को जागरूक किया जाएगा।