Faridabad/Alive News: जिला बागवानी विभाग की ओर से किसानों को बागवानी के बारे में जागरूक करने के लिए आज विभिन्न गांवों में बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। किसानों की सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने बताया कि जिला में चलाए जा रहे बागवानी जागरूकता अभियान की कड़ी में बागवानी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बागवानी जागरूकता कैम्प का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बागवानी विभाग की सभी योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक कर बागवानी फसलों का क्षेत्र बढ़ाना है। किसान सब्जी उत्पादन में अधिकतम पांच एकड़ तक अनुदान का लाभ ले सकता है।
सब्जी उत्पादन इंटीग्रेशन के साथ सूक्ष्म सिंचाई, मलचिंग, टनल या बांस के साथ करता है तो ही अनुदान का पात्र होगा। यदि कोई किसान पहले सब्जी उत्पादन पर अनुदान ले रखा है। अतिरिक्त क्षेत्र बढाने के लिए अतिरिक्त क्षेत्र का अनुदान अधिकतम सीमा तक ले सकता है। यदि कोई अनुसुचित जाति का किसान स्वंय की जमीन पर सब्जी उत्पादन करता है तो 25 हजार 500 रुपए व 85 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।
बागवानी विभाग किसानों के लिए बाग लगाना, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, बांस पर सब्जी की खेती, बांस जाल, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, एकल जल तालाब, एन्टी बर्डनैट एवं बागवानी यंत्र जैसी अनेक योजनाएं चला रहा है। इन स्कीमों का लाभ बागवानी के सभी किसान उठाकर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं।