January 22, 2025

सोलर ट्यूबवेल लगाने से वंचित किसान करें विकल्प पर आवेदन : डीसी

Faridabad/Alive News : नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा सरल पोर्टल पर 23 अगस्त 2022 को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 3 एचपी से 10 एचपी सोलर वाटर पम्पिंग कनेक्शन के लिए 20 हजार आवेदन आमंत्रित किए गए थे। मुख्यालय द्वारा सोलर पम्प लगाने से मना करने वाली 6 कम्पनियों के वर्क ऑर्डर रद्द कर दिये गए है, जिनमें जिला के किसानों के वर्क ऑर्डर शामिल है। उन्होंने कहा कि किसान आगामी 25 अक्टूबर तक 3 विकल्प चुन सकते है। जिनमें पहले विकल्प में किसान नई फर्म के साथ संशोधित वर्क ऑर्डर स्वीकार कर सकता है। दूसरे विकल्प में किसान अपना लाभार्थी हिस्सा वापिस ले सकता है।

डीसी विक्रम ने बताया कि मुख्यालय द्वारा सोलर वॉटर पम्प के लिए विभिन्न कंपनियों को वर्क ऑर्डर जारी किया गया था, परन्तु 6 कंपनियों जो फर्म टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड द्वारा 3757, शक्ति पम्पस लिमिटिड द्वारा 8310, हिमालयन सोलर प्रि.लि. द्वारा 531, स्पेन पम्पस प्रि.लि. द्वारा 31 तथा सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा 7 पम्प कुल मिलाकर 12 हजार 683 सोलर पंप लगाने से मना कर दिया है।