January 24, 2025

पीएम सम्मान निधि के लिए किसान 30 जून तक करवा सकते है ई-केवाईसी

Faridabad/Alive News : केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। योजना का लाभ निर्बाध रूप से जारी रहे इसके लिए 30 जून तक पंजीकृत किसानों का ई -केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि वे एक अनिवार्य रूप से ई – केवाईसी का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। यह कार्य पीएम-किसान पोर्टल तथा संबंधित ऐप के माध्यम से निशुल्क रूप में किया जा रहा है। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर ( सीएससी ) के माध्यम से भी वेरिफिकेशन का कार्य किया जा सकता है। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। इसका भुगतान 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किया जाता है।