Karnal/Alive News: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज को आज सुबह अंबाला के गांवा पंजोखरा में किसानों ने घेर लिया। उन्होंने BJP मुर्दाबाद के नारे लगाए और विज पर सवालों की बौछार कर दी। विज उनके सवालों के जवाब भी नहीं दे सके। किसान कहते रहे कि बॉर्डर पर गोलियां चलाई गईं, आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और किसान शहीद हुए। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
किसानों के बीच फंसे विज केवल वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने इतना ही कहा कि मैं उस वक्त होम मिनिस्टर था, और मैं अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता था। इसके बाद जैसे ही विज ने कहा कि अब मैं जाऊं, तो किसानों ने विज को फिर रोक लिया और दोबारा से सवाल पर सवाल दागे।
आप लोगों के प्यार से रहा 6 बार विधायक
दरअसल, विज अंबाला से पार्टी उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। जब लोगों को पता चला तो उन्होंने विज के काफिले को घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों के जमा होने के कारण गाड़ी में बैठे विज भी उतर आए। उनके उतरते ही लोगों ने उन्हें घेर लिया और सवाल करने शुरू कर दिए। इस बीच विज लोगों के सामने हाथ जोड़े नजर आए।
लोगों के सवालों के बीच विज ने कहा, ‘मैं 6 बार का विधायक रह चुका हूं। यह तब ही संभव हुआ जब आप लोगों ने प्यार दिया। आपने रोका तो मैं रुक गया, दूसरे नेताओं की तरह भागा तो नहीं। क्योंकि आप और हम एक ही हैं। हमारे मुद्दे अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हम हैं एक ही।
मैंने गोली नहीं चलाई
इसके बाद भी लोगों ने विज पर सवाल दागने नहीं छोड़े। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों पर गोलियां चलाई गईं। इसके लिए आप पर FIR होनी चाहिए कि नहीं? इस पर विज बोले, ‘करवाओ FIR, मैंने तो नहीं चलाई गोली, और न ही मैंने चलवाई। बस मैं होम मिनिस्टर था।’
बता दें कि भाजपा उम्मीदवारों और नेताओं का चुनाव प्रचार के दौरान जमकर विरोध हो रहा है। किसान आंदोलन के बाद से ही लोग पार्टी से नाराज हैं। विज के घेराव के दौरान लोग यह भी कह रहे थे कि आप BJP छोड़ निर्दलीय आ जाओ। हम आपके साथ हैं।