November 18, 2024

किसान जागरूकता शिविर का आयोजन 15 जनवरी को

Faridabad/Alive News : हरियाणा राज्य कृषि विपणन, बोर्ड द्वारा आगामी 15 जनवरी को स्थानीय डबुआ अनाज मण्डी, एनआईटी स्थित किसान भवन में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आर.सी. बिधान करेंगे।

बोर्ड के जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में मार्केट कमेटी फरीदाबाद, बल्लबगढ़ व मोहना के सम्बन्धित सचिव एवं कार्यकारी अधिकारियों को अपने साथ अपनी मण्डी के प्रधान व प्रमुख आढ़तियों, क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों व ग्राम सरपंच आदि को भाग लेने हेतु आमन्त्रित करने बारे निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शिविर में भावान्तर भरपाई योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरिगेशन), परम्परागत कृषि विकास योजना (आर्गेनिक फार्मिंग), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा साॅयल हैल्थ कार्ड स्कीम आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए किसानों व अन्य सम्बन्धित प्रतिभागियों को जानकारी दी जायेगी।

शिविर में किसानों को जानकारी देने के लिए कृषि, उद्यान, मार्केट कमेटी, विकास एवं पंचायत विभाग आदि के विशेषज्ञ अधिकारियों के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र भूपानी की ओर से भी कृषि विशेषज्ञ उपस्थित होंगे।