January 23, 2025

स्वरोजगार के प्रति किसानों और महिलाओं को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: आजादी की अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला पुरुष और किसानों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता एमएसएमई के संयुक्त निदेशक दिग्विजय सिंह ने की। कार्यशाला में किसानों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभाग बार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना, पीएम एफएमआई, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, जिला बागवानी, पशुपालन एवं डेयरी व्यवसाय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने कार्यशाला में किसानों की आय को दोगुना करने और सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अधिकारियों ने पौधारोपण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

रूपेश कुमार पांडे ने बैंकिंग व्यवस्था बारे जानकारी देते हुए बताया कि बीआरसी के माध्यम से लघु एवं सीमांत इकाइयों की बैंकिंग व्यवस्था की क्रिया प्रणाली और कार्यप्रणाली तथा आधुनिक तकनीक बारे विस्तार पूर्वक बताया। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के वेटरनरी सर्जन डॉक्टर सचिन धनकड़ ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की डेयरी फार्मिंग, गाय फार्मिंग की स्कीमों और उस पर सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सब्सिडी बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

कार्यशाला में दयालपुर के प्रगतिशील महिला और पुरुष किसान और कई गणमान्य नागरिकों सहित दिग्विजय सिंह, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई, रमेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, सुधीर कुमार, एलडीएम फरीदाबाद, संजय कुमार, शिवम तिवारी, निकिता शुक्ला शाखा प्रबंधक एसबीआई, डॉ सचिन धनखड़, पशु चिकित्सालय दयालपुर उपस्थित रहे।