किसान संगठनों ने सभी विपक्षी सांसदों को लिखी चिट्ठी और बीजेपी से किया किनारा
Delhi/Alive News: एमएसपी लागू किए जाने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब अपनी स्ट्रैटजी बदल दी है। किसान संगठन अब तक अपने आंदोलन और मांगों को पूरा कराने के लिए राजनीतिक दलों की मदद लेने से बचते रहे हैं, लेकिन अब किसानों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को छोड़ सभी राजनीतिक दलों से मदद की गुहार लगाई है।
किसान संगठनों की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से उनकी मांगों पर प्राइवेट मेंबर बिल लाकर उस पर वोटिंग कराने की गुजारिश भी की है। साथ ही इन संगठनों ने विपक्षी दलों के सांसदों के साथ ही एनडीए में शामिल घटक दलों के सांसदों और नेताओं को खत लिखकर मिलने का वक्त मांगा है। खास बात यह है कि किसानों ने बीजेपी के 240 सांसदों में से किसी को भी यह खत नहीं लिखा है।
राहुल गांधी से की ये सिफारिश
इन किसान संगठनों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से गुजारिश की है कि वो उनकी मांगों पर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करें और फिर उस पर वोटिंग भी करवा लें। इसके जरिये कौन सा दल और कौन सांसद किसानों की मांगों के साथ है और कौन विरोध में है, ये तस्वीर भी सबके सामने आ जाएगी।